Posts

Image
  कौन है? शीश झुकाए यह कौन है ? आंसू सुखाए यह कौन है ? _ बड़े ख़्वाब जिसकी आँखों में हैं खिलते, आज संदिग्ध नज़रें छुपाए यह कौन है ? यह भावशून्य सा चेहरा, कभी था मुख सुनहरा, इस विराट संसार में अनदेखा न रह जाए, यह ज़िंदगी का अर्थ है गहरा । लोगों के लफ़्ज़ नहीं, धनुष से निकले बाण हैं, कदम आगे बढ़ा नहीं कि रोकने वाले हज़ार हैं । शीश झुकाए यह कौन है ? आंसू सुखाए यह कौन है ? _ आज ना था मेरा, कल किसने है देखा ? कठिन यह मार्ग है, मनुष्य यह लाचार है, इस वक्त को न भूलूँगा मैं,  इस हार को न झेलूँगा मैं । जब सफलता का होगा एहसास,  तब अपने प्रतिबिंब से पूछूँगा मैं, शीश झुकाए यह कौन है ? आंसू सुखाए यह कौन है ? ©  ® ______________________ - शौर्य गुलाटी SHAURYA GULATI FOLLOW ME ON : INSTAGRAM OTHER BLOGS : HATE https://hatenohate.blogspot.com/ FEAR https://feartimor.blogspot.com/ JUST A DREAM https://theoryjustadream.blogspot.com/ SEEK DISCOMFORT https://seek-discomfort.blogspot.com/